Image Series
तुमसे मिलना तो था
तुमसे मिलना तो था
पुरानी ग़लतफ़हमियों को दूर करने के लिए
मगर आज भी दूसरों पे ज्यादा भरोसा करते देखा तुम्हे
तो रोक लिया खुद को
तुमसे मिलना तो था
तुमसे हुई गलतियों का तुम्हे एहसास दिलाने
मगर आज फिर वही गलतियों को दोहराते देखा तुम्हे
तो रोक लिया खुद को
तुमसे मिलना तो था
वो पुराने लम्हे फिर एक बार जीने के लिए
मगर पुरानी यादों को पीछे छोड़ते देखा तुम्हे
तो रोक लिया खुद को
तुमसे मिलना तो था
बताने तुम्हे की मोहब्बत तुमसे आज भी हैं
मगर किसी और के बाहों में मुस्कुराते देखा तुम्हे
तो रोक लिया खुद को
© PRATILIKHIT
बहुत सुंदर
Thank u